कागजातों के रखरखाव में लापरवाही बर्दाष्त नहीं

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: सीओ सुबोध गौतम ने बुधवार को मऊ थाने का निरीक्षण किया। सीओ ने कागजातों को देखा और रिकॉर्ड में कमी पाने पर अधीनस्थों को इसे दुरुस्त करने की हिदायत दी।

मुआयने के दौरान सीओ ने थाना प्रभारी को परिसर की सफाई के संबंध में निर्देशित किया। सीओ ने कहा कि परिसर में पुराने वाहनों को निस्तारित किया जाए। बैरिक में भी साफ -सफाई रखी जाए। मेस में कुछ कमियां मिलीं जिस पर इन्हें दूर करने को कहा गया। सीओ ने मुआयने के दौरान मिली कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों और कागजातों के रखरखाव में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर थाने के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट