बजरंग दल की बैठक में शौर्य यात्रा की तैयारियों पर चर्चा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: बजरंग दल की जिला इकाई ने शौर्य यात्रा के संबंध में तैयारी बैठक की। जिले से भी इस यात्रा में लोग भाग लेंगे।

जिला मंत्री रामशरण तिवारी ने बताया कि बजरंग दल की इस महत्वपूर्ण यात्रा को बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के नाम से भी जाना जाता है। यह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में है, जहां सिर्फ दो फीसदी हिंदू हैं और अपने शौर्य से देश का नाम ऊंचा रखे हैं। बताया कि कांग्रेस सरकार ने इस यात्रा को बंद रखने का निर्णय लिया था। तत्कालीन राष्ट्रीय संयोजक पंकज शर्मा आदि के दबाव में यह निर्णय वापस लेना पड़ा था। इस यात्रा में सेना का सहयोग भी होता है और संगठन की ओर से यात्रियों के लिए खाने और ठहरने की व्यवस्था निशुल्क की जाती है। यात्रा में जिले से भी बजरंग दल के कार्यकर्ता जाएंगे। इस संबंध में हुई बैठक में जिला संयोजक अजय यादव, सह संयोजक शिवेंद्र, सह मंत्री संदीप शुक्ला, मिलन केंद्र प्रमुख कपिल त्रिपाठी और नगर मंत्री धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट