घरों में घुस रहा बारिश का पानी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: बहिलपुरवा क्षेत्र के छीतूपुर कैलहा गांव के बाशिंदों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इनकी शिकायत थी कि गांव के दो सगे भाइयों ने सड़क पर मिट्टी डलवा दी है। इससे बरसात का पानी बस्ती में घुस रहा है। ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन देकर समस्या के निस्तारण की मांग की।

गांव के रामप्रताप, शेषनारायण, नत्थू प्रसाद, संतोष कुमार, कैलाश, अजय कुमार, बच्चा, राजू, कल्लू, राजा भइया, भूरा प्रसाद, रामनाथ आदि ने बताया कि उनके घर सड़क के किनारे बने हैं। बरसात का पानी सड़क से होकर बहता था। आरोप लगाया कि गांव के दो युवकों, जो आपस में सगे भाई हैं, ने सड़क पर मिट्टी डलवाकर पानी रुकवा दिया है। इसका विरोध करने पर ये लोग गालियां देते हैं और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं। बरसात का पानी घरों में घुस रहा है, जिससे इनके ढहने की आशंका है। थाने जाने पर भी किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई। गांववालों ने एडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार की है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट