आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय ने निकाली तिरंगा यात्रा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर।कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई , एन.सी.सी और रोवर रेंजर्स द्वारा तिरंगा यात्रा धूम धाम से बैंड बाजे के साथ निकाला गया । तिरंगा यात्रा को महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने तिरंगा ध्वज फहराकर रवाना किया ।महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ एन पी मिश्र , डॉ श्रीनिवास तिवारी और तिरंगा यात्रा के महाविद्यालय संयोजक पंकज कुमार मिश्रा के संयोजन में तिरंगा यात्रा रामपुर चक्के गांव तक आयोजित किया गया । तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एन पी मिश्र , एन.सी.सी के अधिकारी डॉ चित्रसेन , बी.एड विभाग के डॉ सी बी पाठक,कार्यक्रम अधिकारी डॉ एसएन तिवारी एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा , अजीत मिश्र , डॉ अवनीश दूबे इत्यादि शामिल रहे । राष्ट्रीय स्वयं सेवको और राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्रों द्वारा देश के सम्मान में नारे लगाए और ध्वज फहराया गया । तिरंगा यात्रा के दौरान बैंड बाजे के साथ राष्ट्र धुन और देश भक्ति के गाने बजाए गए । ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा के दौरान ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि देश के सम्मान में 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर एक तिरंगा अवश्य फहराए । तिरंगा यात्रा के बाद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव पर बनी एक चलचित्र भी दिखाई गई । इस अवसर पर बी एड के भी छात्र उपस्थित रहें ।