*राष्ट्र सम्मान संघ संगठन छोडने पर नवयुवकों की दी जाती है धमकियां*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
राष्ट्र सम्मान संघ सर्व समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पांचाल ने प्रियांशु विश्वकर्मा बंटी को मुकेश पांचाल ने अंबेडकर नगर का जिला अध्यक्ष बनाया क्या मेरी उम्र संगठन में काम करने की थी मेरी उम्र पढ़ाई करने की थी लेकिन मुकेश पांचाल ने मेरी पढ़ाई छुड़ाकर राष्ट्र सम्मान संघ का जिला अध्यक्ष बनाया लालच दिया क्या मेरा भविष्य खराब करने का काम नहीं किया मैंने राष्ट्र सम्मान संघ संगठन छोड़ दिया तो मेरे ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं मुकेश पांचाल के द्वारा जिससे मेरा भविष्य खतरे में है मैंने सोच लिया मेरा भविष्य तो खराब हो ही चुका है पढ़ने की उम्र थी तो पढ़ाई से मन हटा दिया गया था अब मेरा मन पढ़ाई में नहीं है इसी कारण मैंने भी संगठन बना लिया मुकेश पांचाल जी का कहना है 17 साल की उम्र में फौज बना रहा है और बच्चों का भविष्य खराब कर रहा है मैं संगठन बना रहा हूं तो मेरे लिए कहा जा रहा है कि भविष्य खराब कर रहा हूं मुकेश पांचाल जब मुझे 17 साल की उम्र में जिलाध्यक्ष बनाएं तब मेरा भविष्य का नहीं सोचा आज भविष्य दिखाई दे रहा है जो खुद चल चलना नहीं जानता सब समाज में वह खुद दूसरों की हाथ की कठपुतली बन कर अपना भविष्य राष्ट्र संघ के विरुद्ध कोई भी कार्य करते हो संगठन आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की धमकी दी जा रही है मैं राष्ट्र सम्मान संघ के लिए काम कर रहा था तो सब ठीक था मुझे जिलाध्यक्ष बनाया उसके बाद प्रमोशन किया मुझे युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया राष्ट्र सम्मान संघ के लिए काम कर रहा था तब तक सब कुछ ठीक था मैंने अपना संगठन बनाया तो सब कुछ बुरा है मेरे लिए तरह-तरह का लालच मुकेश पांचाल के द्वारा दिए गए और मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाए जा रहा है कि मैंने संगठन से पैसे दिए हैं जो कि यह सब बिल्कुल झूठ है 3 साल से राष्ट्र सम्मान संघ के लिए मैं काम कर रहा था मैं चाहता हूं 3 साल तक का मेरा जो भी पैसा बनता है मुझे दिया जाए हिसाब जोड़ कर ₹500 दिन के हिसाब से मुझे भुगतान दिया जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पांचाल के द्वारा मुझे कहा था जिला अध्यक्ष बनाया था तब कि मैं तुम्हें ₹500 दिन दूंगा लेकिन मेरे लिए कोई भुगतान नहीं दिया है और झूठा आरोप लगाकर धमकी दी जा रही है जिससे मेरी जान खतरे में है और मेरे विरुद्ध समाज में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं जिसके कारण मेरी छवि खराब हो रही है मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि कृपया कर मेरी छवि खराब नहीं की जाए ।
You must be logged in to post a comment.